आईएएस कैसे बने पूरी जानकारी हिंदी में,
हर माँ बाप का सपना होता है हमारा बेटा पढ़ लिख कर नौकरी करेगा डॉक्टर,इंजीनियर बनेगा ,और कई माँ बाप अपने बेटे को आईएएस (IAS officer) के रूप में देखना चाहते हैं। आईएएस अफसर(IAS OFFICER) बनना आसान नहीं, लेकिन आईएएस बनने के लिए आप में अगर वह हौसला वह जज्बा है और आप मेहनत करते हैं तो आप को आईएएस ऑफसर बनने से कोई रक नहीं सकता आईएएस अफसर (IAS OFFICER) यह बहुत ही रेस्पोंसबिलिटी जॉब है ।
दोस्तों,कोई भी चीज आसानी से मिल नहीं जाती। आप किसी भी फील्ड के वे सभी कामयाबी व्यक्तियों को देखें वेह अभी जिस मुकाम पर हैं ,बचपन से उन्होंने खुदको उस क़ाबिल बनाने के लिए दिन रात मेहनत की होगी। हर उस शख्स को देख लीजिए जो अपने फील्ड के उच्चतम स्तर पर है। बिराटकोहली,सचिन तेंदुलकर,धोनि,मेस्सी,रोनाल्डो इन को आप जानते ही होंगे इन्होने जब आठ या दस साल के थे तभी से खुद को ट्रेनिंग लेना और प्रैक्टिस करना सुरु करदिये थे। उन सभी सिंगर्स को भी देख लीजिये श्रेया घोसला सुरों कोकिला लता मंगेशकर इन्होंने भी,बिल गेट्स,वारेन बुफे एलोन मस्क बचपन में ही अपना काम शुरू कर दिये थे। आप अभी उनको देख ही सकते हैं। इन सभी महान हस्तियों का नाम लेने का मेरा यह मतलब है कि आप जिस जगह पर हैं स्कूल में हैं या कॉलेज में आप अभी से आईएएस (IAS OFFICER)
के लिए तैयारी करना शुरू करदो।
IAS,IPS और IFS इन सभी तीनो को आल इंडिया सर्विसेस के रूप में जाना जाता है। इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा आईएएस के बारे में,आईएएस अफसर(IAS OFFICER) क्या है ? कैसे बनते हैं ? और हम इसकी तैयारी कैसे कर सकते हैं ?
दोस्तों,कोई भी चीज आसानी से मिल नहीं जाती। आप किसी भी फील्ड के वे सभी कामयाबी व्यक्तियों को देखें वेह अभी जिस मुकाम पर हैं ,बचपन से उन्होंने खुदको उस क़ाबिल बनाने के लिए दिन रात मेहनत की होगी। हर उस शख्स को देख लीजिए जो अपने फील्ड के उच्चतम स्तर पर है। बिराटकोहली,सचिन तेंदुलकर,धोनि,मेस्सी,रोनाल्डो इन को आप जानते ही होंगे इन्होने जब आठ या दस साल के थे तभी से खुद को ट्रेनिंग लेना और प्रैक्टिस करना सुरु करदिये थे। उन सभी सिंगर्स को भी देख लीजिये श्रेया घोसला सुरों कोकिला लता मंगेशकर इन्होंने भी,बिल गेट्स,वारेन बुफे एलोन मस्क बचपन में ही अपना काम शुरू कर दिये थे। आप अभी उनको देख ही सकते हैं। इन सभी महान हस्तियों का नाम लेने का मेरा यह मतलब है कि आप जिस जगह पर हैं स्कूल में हैं या कॉलेज में आप अभी से आईएएस (IAS OFFICER)
के लिए तैयारी करना शुरू करदो।
IAS,IPS और IFS इन सभी तीनो को आल इंडिया सर्विसेस के रूप में जाना जाता है। इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा आईएएस के बारे में,आईएएस अफसर(IAS OFFICER) क्या है ? कैसे बनते हैं ? और हम इसकी तैयारी कैसे कर सकते हैं ?
आईएएस क्या है?
आईएएस का फुलफॉर्म है इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस हिंदी में हम इसे भारतीय प्रशासनिक सेवा कहते हैं। आईएएस की भर्ती केलिए (CSE) The Civil Services Examination नाम की एक परीक्षा होती है। यह हर साल Union Public Service Commission(UPSC)संघ लोक सेवा आयोग के द्वारा परीक्षा की जाती है । आईएएस की एग्जाम देने केलिए आपकी आयु सिमा आपकी age लिमिट क्या होना चाहिए ?
AGE LIMITS / QUALIFICATION : पहले तो आप किसी भी यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया होना चाहिए |
AGE LIMITS / QUALIFICATION : पहले तो आप किसी भी यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया होना चाहिए |
- GENERAL CANDIDATES: आपका उम्र 21-32 साल के बिच में होनी चाहिए इसके लिए 6 बार एग्जाम दे सकते हैं।
- OBC CANDIDATES : आपका उम्र 21-35 साल होनी चाहिए इसके लिए 9 बार एग्जाम दे सकते हैं।
- SC/ST CANDIDATES :आपका उम्र 21-37 साल होनी चाहिए इसके लिए किसीभी लिमिट्स नहीं है जितनी चाहे उतनी बार एग्जाम दे सकते हैं।
- PWD CANDIDATES : आपका उम्र 21-37 साल होनी चाहिए। और आप कौनसी कैटेगोरि से बिलोंग करते है उसी हिसाब से उतनी बार एग्जाम दे सकते है।
- PWD DEFENCE SERVISES CANDIDATES : सेना मैं लड़ाई के दौरान घायल काम करने में असमर्थ जवान उनके लिए उम्र 21-40 साल होनी चाहिए।और आप कौनसी कैटेगोरि से बिलोंग करते है उसी हिसाब से उतनी बार एग्जाम दे सकते है।
- स्टेज १ :- प्रारंभिक परीक्षा UPSC CSPE (Prelimnary)- यह परीक्षा प्रति वर्ष जून की माह में आयोजित किया जाता है। और इसकी रिजल्ट अगस्त की माह में निकलता है।
- स्टेज २ :- मुख्य परीक्षा UPSC CSME (Mains)- यह परीक्षा प्रति वर्ष अक्टूबर की माह में आयोजित किया जाता है। और इसकी रिजल्ट जनवरी माह में निकलता है।
- स्टेज ३ :- इसमें आपका पर्सोनानिटी टेस्ट इंटरव्यू होता है। यह परीक्षा प्रति वर्ष मार्च की माह में आयोजित किया जाता है। और इसकी फाइनल रिजल्ट मई की माह में निकलता है। जिन कैंडिडेंट्स को सेलेक्ट होते है उनका टैनिंग प्रोग्राम सितम्बर से सुरु हो जाता है।
पेपर | सब्जेक्ट्स | मार्क्स |
---|---|---|
पेपर A | इस में लैंग्वेज क्वालीफाइंग करना होता है , इंडिया की २३ भाषाओं में से किसी एक भाषा को चयन करके एग्जाम क्वालीफाइंग कर सकते हैं। | 300 |
पेपर B | इंग्लिश | 300 |
पेपर I | एस्से | 250 |
पेपर II | जनरल स्टडीज I (Indian heritage and culture, history and geography of the world and society) | 250 |
पेपर III | जनरल स्टडीज II (Governance, constitution, polity, social justice and international relations) | 250 |
पेपर IV | जेनेरल स्टडीज III (Technology, economic development, bio-diversity, environment, security and disaster management) | 250 |
पेपर V | जेनेरल स्टडीज IV(ethics, integrity, and aptitude) | 250 |
पेपर VI, VII | दो पेपर एक सब्जेक्ट्स कैंडिडेटस को किसीभी ऑप्शनल ले सकते है। दो पेपर प्रत्येक पेपर 250 मार्क की होता है | 500 |
Sub Total (Written Test) | 1750 | |
पर्सनालिटी टेस्ट (Interview) | 275 | |
टोटल मार्क्स | 2025 |
ऑप्शनल सब्जेक्ट्स
- Agriculture
- Animal Husbandry and Veterinary Science
- Anthropology
- Botany
- Chemistry
- Civil Engineering
- Commerce and Accountancy
- Economics
- Electrical Engineering
- Geography
- Geology
- History
- Law
- The literature of any one of the languages listed above
- Management
- Mathematics
- Mechanical Engineering
- Medical Science
- Philosophy
- Physics
- Political Science and International Relations
- Psychology
- Public Administration
- Sociology
- Statistics
- Zoology
- Assamese, Bengali, Bodo, Dogri, English,Gujurati, Hindi, Kannada, Kashmiri, Konkani, Maithili, Malayalam, Manipuri, Marathi, Nepalli, Odia, Punjabi, Sanskrit, Santhali, Sindhi, Tamil, Telugu, Urdu.