freejoblearn.com Job site is for Government,Sarkari Naukri,Banks,Railways,Police Recruitment, A to Z list of jobs you can choose and the start careers earn lot of money.

September 13, 2019

HOW TO BECOME IAS OFFICER कैसे बने (in hindi)

आईएएस कैसे बने पूरी जानकारी हिंदी में, 

हर माँ बाप का सपना होता है हमारा बेटा पढ़ लिख कर नौकरी करेगा डॉक्टर,इंजीनियर बनेगा ,और कई माँ बाप अपने बेटे को आईएएस (IAS  officer) के रूप में देखना चाहते हैं। आईएएस अफसर(IAS OFFICER) बनना आसान नहीं, लेकिन आईएएस बनने के लिए आप में अगर वह हौसला वह जज्बा है और आप मेहनत करते हैं तो आप को आईएएस ऑफसर बनने से कोई रक नहीं सकता आईएएस अफसर (IAS OFFICER) यह बहुत ही रेस्पोंसबिलिटी जॉब है ।
दोस्तों,कोई भी चीज आसानी से मिल नहीं जाती। आप किसी भी फील्ड के वे सभी कामयाबी व्यक्तियों को देखें वेह अभी जिस मुकाम पर हैं ,बचपन से उन्होंने खुदको उस क़ाबिल बनाने के लिए दिन रात मेहनत की होगी। हर उस शख्स को देख लीजिए जो अपने फील्ड के उच्चतम स्तर पर है। बिराटकोहली,सचिन तेंदुलकर,धोनि,मेस्सी,रोनाल्डो इन को आप जानते ही होंगे इन्होने जब आठ या दस साल के थे तभी से खुद को ट्रेनिंग लेना और प्रैक्टिस करना सुरु करदिये थे। उन सभी सिंगर्स को भी देख लीजिये श्रेया घोसला सुरों कोकिला लता मंगेशकर इन्होंने भी,बिल गेट्स,वारेन बुफे एलोन मस्क बचपन में ही अपना काम शुरू कर दिये  थे। आप अभी उनको देख ही सकते हैं। इन सभी महान हस्तियों का नाम लेने का मेरा यह मतलब है कि आप जिस जगह पर हैं स्कूल में हैं या कॉलेज में आप अभी से आईएएस (IAS OFFICER)
के लिए तैयारी करना शुरू करदो।
IAS,IPS और IFS इन सभी तीनो को आल इंडिया सर्विसेस के रूप में जाना जाता है।  इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा आईएएस के बारे में,आईएएस अफसर(IAS OFFICER) क्या है कैसे बनते हैं ? और हम इसकी तैयारी कैसे कर सकते हैं ? 

आईएएस  क्या है?

आईएएस का फुलफॉर्म है  इंडियन  एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस  हिंदी में हम इसे भारतीय प्रशासनिक सेवा कहते हैं। आईएएस की भर्ती केलिए (CSE) The Civil Services Examination नाम की एक परीक्षा होती है। यह हर साल Union Public Service Commission(UPSC)संघ लोक सेवा आयोग के द्वारा परीक्षा की जाती है । आईएएस की एग्जाम देने केलिए आपकी आयु सिमा आपकी age लिमिट क्या होना चाहिए ?



AGE LIMITS / QUALIFICATION : पहले तो आप किसी भी   यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया होना चाहिए  | 
  • GENERAL  CANDIDATES: आपका  उम्र 21-32 साल के बिच में होनी चाहिए इसके लिए  6 बार एग्जाम दे सकते हैं। 
  • OBC CANDIDATES : आपका  उम्र 21-35  साल होनी चाहिए इसके लिए  9 बार एग्जाम दे सकते हैं।
  • SC/ST CANDIDATES :आपका उम्र 21-37 साल होनी चाहिए इसके लिए किसीभी लिमिट्स नहीं है जितनी चाहे उतनी बार एग्जाम दे सकते हैं।
  • PWD CANDIDATES :  आपका उम्र 21-37 साल होनी चाहिए। और आप कौनसी  कैटेगोरि से बिलोंग करते है उसी हिसाब से उतनी बार एग्जाम दे सकते है।
  • PWD DEFENCE SERVISES CANDIDATES : सेना मैं लड़ाई के दौरान घायल काम करने में असमर्थ जवान उनके लिए उम्र 21-40 साल होनी चाहिए।और आप कौनसी कैटेगोरि से बिलोंग करते है उसी हिसाब से उतनी बार एग्जाम दे सकते है। 
EXAM PROCESS  : आईएएस की एग्जाम इन तीन स्टेज में होता है।

  • स्टेज १ :- प्रारंभिक परीक्षा   UPSC CSPE (Prelimnary)- यह परीक्षा प्रति वर्ष जून की माह में आयोजित किया जाता है। और इसकी रिजल्ट अगस्त की माह में निकलता है। 


  • स्टेज २ :- मुख्य परीक्षा  UPSC CSME (Mains)- यह परीक्षा प्रति वर्ष अक्टूबर की माह में आयोजित किया जाता है। और इसकी रिजल्ट जनवरी  माह में निकलता है। 


  • स्टेज ३ :- इसमें आपका पर्सोनानिटी टेस्ट इंटरव्यू होता है। यह परीक्षा प्रति वर्ष मार्च की माह में आयोजित किया जाता है। और इसकी फाइनल रिजल्ट मई की माह में निकलता है। जिन कैंडिडेंट्स को सेलेक्ट होते है उनका टैनिंग प्रोग्राम सितम्बर से सुरु हो जाता है। 


पेपर सब्जेक्ट्स मार्क्स 
पेपर  Aइस में लैंग्वेज क्वालीफाइंग करना होता है , इंडिया की २३ भाषाओं  
में से  किसी एक  भाषा को चयन करके एग्जाम क्वालीफाइंग कर सकते हैं। 
300
पेपर  Bइंग्लिश 300
पेपर  Iएस्से 250
पेपर  IIजनरल स्टडीज  I (Indian heritage and culture, history and 
geography of the world and society)
250
पेपर IIIजनरल स्टडीज  II (Governance, constitution, polity, 
social justice and international relations)
250
पेपर IVजेनेरल स्टडीज  III (Technology, economic development, 
bio-diversity, environment, security and disaster management)
250
पेपर  Vजेनेरल स्टडीज  IV(ethics, integrity, and aptitude)250
पेपर  VI, VIIदो पेपर एक सब्जेक्ट्स कैंडिडेटस को  किसीभी ऑप्शनल ले सकते है।  
दो पेपर प्रत्येक पेपर 250 मार्क की होता है 
500
Sub Total (Written Test)1750
पर्सनालिटी टेस्ट (Interview)275
टोटल मार्क्स 2025

                 ऑप्शनल सब्जेक्ट्स